OLA Gen 3 Electric Scooter : ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बड़ा धमाका कर दिया है. ओला कंपनी ने देश का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. 1 फरवरी 2025 को ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी थर्ड जनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसमें कुल चार इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X, S1 X+, S1 प्रो और S1 प्रो प्लस मॉडल शामिल है.
नई जेन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में 2 किलोवाट बैटरी पैक से लेकर 5.3 किलोवाट बैटरी पैक दिया है, जिनकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपये रखी गई है. चलिए ओला के थर्ड जनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डिटेल जानते हैं.
OLA S1 X Gen 3 Electric Scooter
यह ओला थर्ड जनरेशन का बेस वेरिएंट है, जिसमें कंपनी ने तीन 2kW, 3kW और 4kW बैटरी पैक विकल्प दिए हैं. जिनकी सिंगल चार्ज रेंज, कीमत, टॉप स्पीड और शुरुआती रफ्तार के बारे में नीचे टेबल के माध्यम से बताया गया है-
OLA S1 X Gen 3 बैटरी पैक | सिंगल चार्ज रेंज | टॉप स्पीड | कीमत |
S1 X 3rd Gen • 2kWh | 108 km | 101 km/h | 79,999 रुपये |
S1 X 3rd Gen • 3kWh | 176 km | 115 km/h | 89,999 रुपये |
S1 X 3rd Gen • 4kWh | 242 km | 123 km/h | 99,999 रुपये |
OLA S1 X+ Gen 3 Electric Scooter
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल को 4kWh बैट्री पैक के साथ लॉन्च किया है, जिसके साथ 11KW का पीक पावर जेनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा है. कंपनी दावा करती है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 242 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्राप्त की जा सकती है, जिसकी टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है. वही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मात्रा 2.7 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल को 1,07,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया है.
OLA S1 Pro Gen 3 Electric Scooter
OLA S1 Pro Gen 3 दो बैटरी पैक 3kWh और 4kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है, जिनकी सिंगल चार्ज रेंज क्रमश: 176 km और 242 km है. टॉप स्पीड 117 km/h और 125 km/h है. कंपनी दावा करती है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी 11KW का पीक पावर जेनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 2.7 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इसकी कीमत क्रमश: 1,14,999 रुपये और 1,34,999 रुपये है.
OLA S1 Pro + Gen 3 Electric Scooter
यह ओला इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो और थर्ड जनरेशन रेंज का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल है. जिनमे दो बैटरी पैक 4kWh और 5kWh बिकल्प शामिल किया है. यह कई एडवांस्ड फीचर्स और पावरफुल मोटर के साथ आता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल मॉडल में लगी 13 किलोवाट का पिक पावर जेनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ यह स्कूटर देश का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है, जो की एक बार फुल चार्ज होने पर 242 km और 320 किलोमीटर की रेंज देता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 141 किलोमीटर प्रति घंटा है. इनकी कीमत क्रमश: 1,54,999 रुपये और 1,69,999 रुपये है.