Tata Motors launched 2025 Tiago, Tiago ev, and Tigor

नए साल पर TATA ने दिया गरीबों को सरप्राइज! सिर्फ़ 4.99 लाख लॉन्च की नई कार, जानिए

Follow Me

Tata Tiago, Tigor & Tiago EV launched: नए साल के अवसर पर टाटा मोटर्स ने एक बार फिर से लोगों को सरप्राइज कर दिया है. देश की सबसे लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में 3 नई कार लॉन्च कर बड़ा सरप्राइज दे दिया है. जिसमे 2025 मॉडल में नई अपडेटेड Tata Tiago हैचबैक, Tigor सेडान और Tiago EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) शामिल है. इनमें खास बात यह है कि 2025 टियागो को 4.99 लाख रुपए शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई है.

Tata Tiago न केवल भारत की सबसे सस्ती कार है बल्कि टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है. टाटा टियागो पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वर्जन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. चलिए जानते है 2025 टाटा टियागो के साथ टियागो ईवी और टिगोर को अपडेट मॉडल के बारे में.

यह भी देखिए : माइलेज 99.1 kmpl, कीमत मात्र 53,000 रुपए – भारत की सस्ती और बजट में आने वाली मोटरसाइकिल

2025 टाटा टियागो अपडेटेड

टाटा टियागो 2025 मॉडल के डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है. जिसमें फ्रंट ग्रील को नए पैटर्न के साथ पेश किया गया है. एलइडी हैडलाइट्स और डीआरएलएस को भी बदल गया है. हालांकि कंपनी ने पावरट्रेन में कोई भी बदलाव नहीं किया है. पहले की तरह ही 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की 82bhp का पावर और 114Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स मिलता है. 2025 टाटा टियागो के बेस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए रखी गयी है।

2025 टाटा टिगोर

2025 टाटा टिगोर में नई फ्रंट ग्रील दी गई है. साथ में ही इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है, जिसमें अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर तो इसमें 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और भी कई नई पिक्चर जोड़े गए हैं. 2025 टिगोर के XM वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है। 

यह भी देखिए : अब हर गरीब का कार लेने का सपना होगा पूरा, लॉन्च हुई TATA Nano से भी सस्ती इलेक्ट्रिक Car, क़ीमत सिर्फ 85,000 रूपए

2025 टाटा टियागो EV

2025 टाटा टियागो इलेक्ट्रिक में बहुत कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. इसमें ड्राइवर डिस्प्ले को अपडेट किया गया है. नया तू स्मोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. फीचर्स में अपडेटेड रियर कैमरा, नई 10.25-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स जोड़े गये है. हालांकि बैटरी पर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. पहले के जैसे ही पावरट्रेन है मौजूद है.  2025 टाटा टियागो ईवी के बेस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है।

मॉडलकीमत (एक्स-शोरूम)
Tata Tiago4.99 लाख
Tata Tigor  5.99 लाख
Tata Tiago EV 7.99 लाख

Leave a Comment

Join WhatsApp!