हो जाओ तैयार! Honda का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होने जा रहा है लॉन्च, इस दिन होगा कीमत का खुलासा!
पिछले साल 2024 में होंडा कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री मार ली थी. कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री करते हुए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है,
कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टाइलिश डिजाइन और आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. Honda Activa E में रिमूवेबल बैटरी मिलती है, जिसे आप निकालकर चार्ज कर सकते हैं.
अगर आप भी एक अच्छा एवं विश्वसनीय ब्रांड का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के बारे में डिटेल जानकारी प्राप्त कर ले.
Honda Activa E स्कूटर की डिजाइन को बेहद आकर्षित और आधुनिक बनाया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के एप्रन में एलईडी हेड लैंप और हेंडलबार पर एलइडी डीआरएल दिए गए है. वहीं पीछे की तरफ एलईडी टेल लाइट दी गई है.
1.5kWh की दो रिमूवेबल बैट्री जिसका मतलब यह हुआ कि इन दोनों बैटरी को मिलाकर इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh क्षमता की बैटरी उपलब्ध होगी. आप डिस्चार्ज बैटरी को सिर्फ एक सेकंड में फुल चार्ज बैटरी से बदल सकते हैं.
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज रेंज 102 किलोमीटर है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 7.3 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्विंग आर्म माउंटेड मोटर जोड़ी गई है, जो की 6 किलोवाट पिक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर है. इसमें तीन राइडिंग मोड मिलते हैं जो की इको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट मोड है.
स्कूटर में TFT डिस्प्ले दी गई है, जिसमें स्कूटर से जुड़ी सभी जानकारियां मिलती है. इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन मिलता है. फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है.
कंपनी द्वारा अभी तक आधिकारिक कीमतों की पुष्टि नहीं की है. बता दे कंपनी 2025 में आयोजित होने वाले भारत ऑटोमोबाइल एक्सपो में होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के कीमतों की घोषणा करेगा.
कंपनी ने लॉन्च के समय जानकारी दी थी कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू की जाएगी. हालांकि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू करती है,