बजाज ऑटो की तरफ से अपने सबसे लोकप्रिय चेतक स्कूटर को कम्पनी ने 2020 में इलेक्ट्रिक वर्जन में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इसके बाद कंपनी ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सुधार करते हुए अपडेटेड चेतन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में पेश कर रही है. चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने धीरे-धीरे भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाई है. और वर्तमान में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है.
जहाँ ओला इलेक्ट्रिक हर महीने भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचा करती थी, अब वह बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला नहीं कर पा रही है. बता दे हाल ही में दिसंबर 2024 की इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर नंबर 1 स्थान पर रहा है. वहीं दूसरे स्थान पर टीवीएस मोटर ने प्राप्त किया है. तीसरे स्थान पर ओला इलेक्ट्रिक रही है.
यह भी पढ़े:-
- 200 km रेंज और 124 km/h की स्पीड के साथ OLA की ये एडवांस्ड फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक
- Honda के Honda QC1 और Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू, जानिए रेंज और फीचर्स
- दिसंबर में OLA की बजी पुंगी, इन 2 कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर खूब खरीदे लोग, ओला पहुंची 3 नंबर पर
‘Bajaj Chetak electric scooter’ का सबसे सस्ता वेरिएंट
भारतीय मार्केट में अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियां बजट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही है. यही कारण है कि भारतीय ग्राहकों के पास बजट के साथ-साथ हाई परफार्मेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के विकल्प भी मौजूद है. बजाज कंपनी की बात की जाए तो बजाज के चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे सस्ता वेरिएंट चेतन 2903 की एक्स शोरूम कीमत 99,998 रूपए है, जो प्रीमियम लुक, शानदार फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आता है.
चेतन 2903 रेंज और टॉप स्पीड
बजाज चेतक के सबसे सस्ते वेरिएंट की रेंज और टॉप स्पीड की बात की जाए, तो इसमें 2.88kwh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी मिलती है, जो की एक बार फुल चार्ज होने पर 123 किलोमीटर की रेंज देती है. वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट की चार्जिंग समय की बात करें तो यह 4 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाता है.