Bajaj ने लॉन्च की TATA Nano-Alto से भी सस्ती कार, 43km का सबसे ज्यादा माइलेज, पूरा होगा गरीब का कार लेने का सपना

हर किसी का सपना होता है कि वह चार पहिया वाली गाड़ी ले, लेकिन भारत में गाड़ियों की कीमत बहुत ज्यादा होने की वजह से कई लोग गाड़ी लेने के सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं. लेकिन अब भारत के ऑटोमोबाइल सेगमेंट में विस्तार हो रहा है. धीरे-धीरे कंपनियां मध्यमवर्गीय / गरीब परिवारों के लिए भी फोर व्हीलर गाडियां लॉन्च कर रहे हैं. जो कि कम कीमत के साथ-साथ बेहतरीन फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आती है.

भारत के प्रसिद्ध और लोकप्रिय ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो द्वारा भारतीय बाजार में कम बजट में गरीब परिवारों के लिए छोटी फैमिली कार “Bajaj QUTE RE60” लॉन्च की है. यह आम आदमी के बजट में आती है. अगर आप भी अपने कार लेने के सपने को पूरा करना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़े.

यह भी पढ़े:- रक्षाबंधन पर अपनी बहन को गिफ्ट करें OLA का सबसे सस्ता Electric Scooter, 193 Km की रेंज

माइलेज की छोड़ो टेंशन

कई लोग ऐसे होते हैं जो भारत में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के कारण कार नहीं खरीदते हैं, चाहे वह सस्ती ही क्यों ना हो! लेकिन बजाज ने इस समस्या का समाधान निकाला है. बजाज की QUTE RE60 कार न केवल सस्ती है बल्कि माइलेज भी सबसे ज्यादा देती है. यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्पों में आती है. कंपनी दावा करती है कि यह सीएनजी में 43km/kg का माइलेज देने में सक्षम है. वही पेट्रोल पर 35 kmpl का माइलेज देती है.

Qute (RE60) इंजन 

बजाज की नई कार Qute (RE60) में 216.6cc का फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जोकि 13.1 PS पावर और 18.9 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. इसे आप एक फैमिली कार के साथ-साथ कमर्शियल इस्तेमाल में भी ले सकते हैं. सीएनजी में आपको अच्छा माइलेज मिलेगा.

देश की सबसे सस्ती कार

Bajaj Qute (RE60) की एक्सशोरूम कीमत 2.63 लाख रुपए से शुरू होती है. इस कार में 20.6 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इसके साथ ही एक्स्ट्रा सामान रखने के लिए 20 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

Leave a Comment