बजाज ऑटो (Bajaj Auto) कंपनी ने वह कर दिखाया है जो कि भारतीय बाजार में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां नहीं कर पाई है. बजाज कम्पनी ने दिसंबर 2024 में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर OLA Electric का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिसंबर 2024 में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुल 18,276 इलेक्ट्रिक स्कूटर यूनिट खरीदे गए हैं. वहीं ओला इलेक्ट्रिक के दिसंबर 2024 में 13,769 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदे गए हैं. दिसंबर 2024 में ओला इलेक्ट्रिक कंपनी तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है.
BAJAJ AUTO कंपनी की बात करें तो यह भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपने हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर (Affordable Electric Scooter) पेश कर रही है. कंपनी के लिए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर गेम चेंजर साबित हुआ है. 90 के दशक में लोकप्रिय स्कूटर को लोग वर्तमान में भी खूब प्यार दे रहे हैं. यही कारण है कि कंपनी चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में समय-समय पर कई बदलाव के साथ नया वेरिएंट लॉन्च करती रहती है.
यह भी देखिए : माइलेज 99.1 kmpl, कीमत मात्र 53,000 रुपए – भारत की सस्ती और बजट में आने वाली मोटरसाइकिल
भारत में “Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर ” की सफलता के बाद अब कंपनी “नई टेक्नोलॉजी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर” लाने जा रही है. यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर न केवल कंपनी के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि ग्राहकों के लिए भी फायदेमंद रहेगा. चलिए जानते हैं कि बजाज कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौन सी नई टेक्नोलॉजी ला रहा है, जो कि वर्तमान में कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं मिलती है.
Bajaj New Technology Electric Scooter
वर्तमान के भारतीय मार्केट की बात करें तो सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल या स्वैपेबल बैटरी मिलती है. पिछले साल 2024 में Honda और OLA Electric ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया, जिनमें कंपनी ने रिमूवेबल बैटरी का विकल्प दिया है. लेकिन बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के किसी भी वेरिएंट पर रिमूवेबल बैटरी विकल्प नहीं मिलता है.
पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर ख़बरें आ रही है कि कंपनी 2025 में अपने सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक में रिमूवेबल बैट्री का विकल्प लाने जा रही है, जिसके लिए कंपनी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार कर रही है.
यह भी देखिए : अब हर गरीब का कार लेने का सपना होगा पूरा, लॉन्च हुई TATA Nano से भी सस्ती इलेक्ट्रिक Car, क़ीमत सिर्फ 85,000 रूपए
चार्जिंग से जुड़ी समस्याएं होंगी कम
अगर बजाज कंपनी द्वारा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी विकल्प लाती है, तो इससे ग्राहकों को बैटरी चार्ज करने से जुड़ी समस्याएं कम हो जाएगी. ग्राहक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी को निकाल कर कहीं भी आसानी से घर या ऑफिस में चार्ज कर पाएंगे, जिससे उनका समय बचेगा.
हाल ही में लॉन्च की चेतन 35 सीरीज
बजाज ऑटो ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में चेतन 35 सीरीज को लांच किया है, जिसमें दो अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट जोड़े हैं. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 153 किलोमीटर की रेंज देंगे. वहीं इनकी टॉप स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट में 3.5kwh क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक दी गई है. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिक जानकारी के लिए आप बजाज चेतक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.chetak.com/ पर जा सकते हैं