सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की चाहत रखने वाले उपभोक्ताओं के लिए भारत की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी “Lectrix EV” ने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर Lectrix LXS 2.0 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से भी खरीदा जा सकता है. Lectrix LXS 2.0 Electric Scooter ग्राहकों की जरूरत (जैसे रेंज, रेंज, क्वालिटी और किफायती क़ीमत) को ध्यान में रखकर तैयार किया है.
Lectrix LXS 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर खास बात यह है कि इसमें रिमूवेबल बैटरी दी गई है और वही इसमें बैटरी सब्सक्रिप्शन (Battery Subscription) प्लान भी जोड़ा गया है. चलिए जानते हैं कि यह बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान क्या है? और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज, बैटरी पैक, टॉप स्पीड और कीमत क्या है?
क्या है बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान ?
Lectrix EV अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Lectrix LXS 2.0 में बैटरी सब्सक्रिप्शन (Battery Subscription) प्लान भी देती है. इसका मतलब यह है कि आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी सब्सक्रिप्शन के तौर पर मिलेगी. इस बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए आपको हर महीने 999 रुपए का बैटरी सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. इससे बैटरी की कीमत को इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से कम कर दिया जाता है. इस सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को लाइफटाइम बैटरी वारंटी मिलती है.
बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत कंपनी आपको बैटरी प्रोवाइड करेगी, जिसे आप अपने घर या चार्जिंग ग्रिड पर चार्ज कर सकते हैं और इसके लिए आपको हर महीने 999 रुपए का भुगतान करना होगा.
बैटरी, मोटर और रेंज
कंपनी के नए Lectrix LXS 2.0 Electric Scooter में 2.3 Kwh की पावरफुल बैटरी पैक दिया गया है, जो की एक बार फुल चार्ज में 98 किमी तक की रेंज प्रदान कर देता है. वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो की 9 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. ई-स्कूटर में 2.9 bhp पैदा करने वाली 2.2 किलोवाट BLDC हब मोटर मिलती है।
फीचर्स की बात कर तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल डिस्पले, 25 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस, 90/110 फ्रंट और 110/90 रियर 10-इंच टायर, फॉलो-मी हेडलैंप फंक्शन, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, इमरजेंसी एसओएस जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं.
Lectrix EV LXS G 2.0 Price
नए Lectrix LXS 2.0 की भारत में कीमत 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। वही इसके बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल की कीमत 49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।