Electric Scooter Sales Report December 2024

दिसंबर में OLA की बजी पुंगी, इन 2 कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर खूब खरीदे लोग, ओला पहुंची 3 नंबर पर

Follow Me

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में काफी समय से अपना दबदबा कायम करने वाली “ओला इलेक्ट्रिक” दिसंबर 2024 में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. साल 2024 में हर महीने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का रिकॉर्ड ओला इलेक्ट्रिक के पास था, लेकिन अब दिसंबर 2024 में यह रिकॉर्ड किसी दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के पास है और कम्पनी इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री में दिसंबर 2024 में तीसरे स्थान पर आ गई है.

Electric Scooter Sales Report December 2024

दिसंबर 2024 की इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री की लिस्ट सामने आई है, जो कि सबको चौकाने वाली रही है. वाहन पोर्टल के डाटा के अनुसार दिसंबर 2024 महीने में बजाज ऑटो कम्पनी पहले स्थान पर रही है. वहीं ओला इलेक्ट्रिक को पछाड़कर टीवीएस मोटर भी दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है. वही दिसंबर 2024 में ओला इलेक्ट्रिक ने तीसरा स्थान हासिल किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक बजाज ऑटो ने दिसंबर 2024 में 18,276 इलेक्ट्रिक स्कूटर यूनिट की बिक्री की है. वहीं दूसरे स्थान पर रही टीवीएस मोटर्स ने 17,212 इलेक्ट्रिक स्कूटर यूनिट की बिक्री की है. वहीं तीसरे स्थान पर रही ओला इलेक्ट्रिक ने मात्र 13,769 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है. नीचे हमने टेबल के माध्यम से बतलाया है कि दिसंबर 2024 में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनियां कौन-कौन सी है,

टॉप-10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर OEM दिसंबर 2024
नंकंपनीदिसंबर सेल्स
1बजाज ऑटो18,276
2TVS मोटर17,212
3ओला इलेक्ट्रिक13,769
4एथर एनर्जी10,421
5ग्रीव्स इलेक्ट्रिक2,795
6बगॉस ऑटो1,100
7पुर एनर्जी1,087
8बाउंस इलेक्ट्रिक1,007
9रिवोल्ट मोटर्स994
10वार्डविजार्ड784

ओला इलेक्ट्रिक का आगामी प्लान

ओला इलेक्ट्रिक के गिरती बिक्री को देखते हुए कंपनी अब अपने सर्विस एवं प्रोडक्ट में काफी बदलाव करने वाली है. इसके साथ ही 25 दिसंबर 2024 तक ओला इलेक्ट्रिक अपने स्टोर की संख्या 800 से बढ़कर 4000 कर दिया है. वहीं कंपनी प्लान कर रही है कि अप्रैल 2025 से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला इलेक्ट्रिक द्वारा बनाई गई बैटरीज का इस्तेमाल किया जाए.

Leave a Comment

Join WhatsApp!