इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में काफी समय से अपना दबदबा कायम करने वाली “ओला इलेक्ट्रिक” दिसंबर 2024 में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. साल 2024 में हर महीने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का रिकॉर्ड ओला इलेक्ट्रिक के पास था, लेकिन अब दिसंबर 2024 में यह रिकॉर्ड किसी दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के पास है और कम्पनी इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री में दिसंबर 2024 में तीसरे स्थान पर आ गई है.
Electric Scooter Sales Report December 2024
दिसंबर 2024 की इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री की लिस्ट सामने आई है, जो कि सबको चौकाने वाली रही है. वाहन पोर्टल के डाटा के अनुसार दिसंबर 2024 महीने में बजाज ऑटो कम्पनी पहले स्थान पर रही है. वहीं ओला इलेक्ट्रिक को पछाड़कर टीवीएस मोटर भी दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है. वही दिसंबर 2024 में ओला इलेक्ट्रिक ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक बजाज ऑटो ने दिसंबर 2024 में 18,276 इलेक्ट्रिक स्कूटर यूनिट की बिक्री की है. वहीं दूसरे स्थान पर रही टीवीएस मोटर्स ने 17,212 इलेक्ट्रिक स्कूटर यूनिट की बिक्री की है. वहीं तीसरे स्थान पर रही ओला इलेक्ट्रिक ने मात्र 13,769 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है. नीचे हमने टेबल के माध्यम से बतलाया है कि दिसंबर 2024 में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनियां कौन-कौन सी है,
टॉप-10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर OEM दिसंबर 2024 | ||
नं | कंपनी | दिसंबर सेल्स |
1 | बजाज ऑटो | 18,276 |
2 | TVS मोटर | 17,212 |
3 | ओला इलेक्ट्रिक | 13,769 |
4 | एथर एनर्जी | 10,421 |
5 | ग्रीव्स इलेक्ट्रिक | 2,795 |
6 | बगॉस ऑटो | 1,100 |
7 | पुर एनर्जी | 1,087 |
8 | बाउंस इलेक्ट्रिक | 1,007 |
9 | रिवोल्ट मोटर्स | 994 |
10 | वार्डविजार्ड | 784 |
ओला इलेक्ट्रिक का आगामी प्लान
ओला इलेक्ट्रिक के गिरती बिक्री को देखते हुए कंपनी अब अपने सर्विस एवं प्रोडक्ट में काफी बदलाव करने वाली है. इसके साथ ही 25 दिसंबर 2024 तक ओला इलेक्ट्रिक अपने स्टोर की संख्या 800 से बढ़कर 4000 कर दिया है. वहीं कंपनी प्लान कर रही है कि अप्रैल 2025 से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला इलेक्ट्रिक द्वारा बनाई गई बैटरीज का इस्तेमाल किया जाए.