मारुति की सस्ती इलेक्ट्रिक कार की एंट्री! दमदार लुक और 500 किलोमीटर की रेंज

धीरे-धीरे भारत में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ रही है और इस डिमांड को पूरी करने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने प्रोडक्ट पेश कर रही है. भारत की सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी भी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है और भारत में सस्ते इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी.

बता दे की मारुति सुजुकी भारत में अपनी पहली eVX इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी. जो की खूबसूरत डिजाइन और जबरदस्त रेंज के साथ आएगी. चलिए जानते हैं मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को कब लॉन्च कर रही है और इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं.

नेक्सा आउटलेट पर लग रहे ईवी चार्जर

मारुति सुजुकी ने अपनी पहले इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसीलिए अपने नेक्सा आउटलेट पर ईवी चार्जर लगवाना शुरू कर दिया है. अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च से पहले कंपनी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना चाह रही है. इससे यह भी साफ पता चलता है कि eVX इलेक्ट्रिक SUV को नेक्सा डीलरशिप से बेचा जाएगा।

मीडिया खबरों के मुताबिक मारुति सुजुकी न्यू दिल्ली में आयोजित होने वाले 17 से 22 जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी पहली eVX इलेक्ट्रिक SUV के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठाएगी.

बैटरी और मोटर स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें सिंगल और ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप मिल सकता है. वहीं पर बैट्री कैपेसिटी के बारे में बात करें तो 60 किलोवाट वाली बैटरी दी जा सकती है, जो की सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी.

Leave a Comment