भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए कई सरप्राइज मिलने वाले हैं. ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने आगामी व्हीकल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. वही इस आयोजन में इलेक्ट्रिक व्हीकल भी मुख्य केंद्र रहेगा. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपोर्ट 2025 में सबसे खास एवं अनोखा व्हीकल भी दिखाई देगा, इस आयोजन में भारत की पहली तीन पहिए वाली इलेक्ट्रिक कार की एंट्री होने वाली है.
Bharat Mobility Global Expo 2025 में Gensol ev द्वारा भारत की पहली तीन पहिए वाली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की जाएगी, यह इस आयोजन में सबसे अनोखा व्हीकल होने वाला है. कई बार इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है. Gensol ev द्वारा तीन पहिए वाली इलेक्ट्रिक कार का नाम “एजियो-Ezio” रखा गया है।
सिंगल चार्ज पर मिलेगी 200 किलोमीटर की रेंज
Gensol ev द्वारा “एजियो-Ezio” इलेक्ट्रिक कार को आधिकारिक वेबसाइट पर रिविल किया है. जिसमें तीन पहिए वाली इलेक्ट्रिक कार के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन भी बताए गए हैं. जिसमें बताया गया है कि यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी. जो की ARAI सर्टिफाइट है. इस कार की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा होने वाली है.
बैटरी क्षमता और इलेक्ट्रिक मोटर
भारत की पहली तीन पहिए वाली इलेक्ट्रिक कार के बैटरी क्षमता के बारे में बात करते हैं. कंपनी के बताइए अनुसार इसमें 16.7 KWh क्षमता वाली बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 14.5 KW क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है. वही इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को फास्ट चार्जिंग से चार्ज करने पर 2 घंटे का समय लगता है, वही नॉर्मल चार्जिंग से चार्ज करने पर 5 से 6 घंटे का समय लगेगा.
यह भी पढ़िए: NO Helmet NO Fuel Rule 2025: बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल…पेट्रोल पंप वालों के लिए लागू किया सख्त नियम
इसमें 250 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसके लिए पीछे की तरफ टेलगेट जोड़ा गया है. इसके साथ ही टेल लाइट्स भी दी गई है. ऊपर की तरफ एक एंटीना और डुएल टोन ब्लैक रूफ मिलती है. सामने की तरफ से यह इलेक्ट्रिक कार एक नॉर्मल कार की तरह लगती है जिसमें हेड लाइट्स, फोग लैंप, ग्रिल देखने को मिलती है.
इसमें दो लोगों की बैठने की क्षमता है, जिसमें पीछे की तरफ सिंगल व्हील दिया गया है. इसमें मिलने वाले इंटीरियर की बात करें तो इसमें मॉडर्न डैशबोर्ड डिजाइन मिलती है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर, गियर सिलेक्ट नॉब, एडजेस्टेबल हेडलैंप, 16 इंच के स्पीकर्स दिए गए हैं.