Honda Activa E

हो जाओ तैयार! Honda का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होने जा रहा है लॉन्च, इस दिन होगा कीमत का खुलासा! 102Km रेंज, TFT डिस्प्ले 

Follow Me

पिछले साल 2024 में होंडा कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री मार ली थी. कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री करते हुए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसमें एक होंडा की लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा का Honda Activa E इलेक्ट्रिक वर्जन है. कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टाइलिश डिजाइन और आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च किया है.

Honda Activa E की सबसे खास बात यह है कि इसमें रिमूवेबल बैटरी मिलती है, जिसे आप निकालकर चार्ज कर सकते हैं. अगर आप भी एक अच्छा एवं विश्वसनीय ब्रांड का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के बारे में डिटेल जानकारी प्राप्त कर ले.

यह भी देखिए : नए साल पर TATA ने दिया गरीबों को सरप्राइज! सिर्फ़ 4.99 लाख लॉन्च की नई कार, जानिए

Honda Activa E का डिजाइन

जिस तरह से भारतीय बाजार में मौजूद एक्टिवा स्कूटर की डिजाइन है, इस डिजाइन के आधार पर कंपनी ने थोड़े बहुत बदलाव करते हुए Honda Activa E स्कूटर की डिजाइन को बेहद आकर्षित और आधुनिक बनाया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के एप्रन में एलईडी हेड लैंप और हेंडलबार पर एलइडी डीआरएल दिए गए है. वहीं पीछे की तरफ एलईडी टेल लाइट दी गई है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन आकर्षित एवं आधुनिक लगती है.

Honda Activa E की बैटरी

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि होंडा के एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी का विकल्प दिया गया है जिसमें 1.5kWh की दो रिमूवेबल बैट्री जोड़ी जा सकती है. जिसका मतलब यह हुआ कि इन दोनों बैटरी को मिलाकर इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh  क्षमता की बैटरी उपलब्ध होगी. रिमूवेबल बैटरी के कारण ग्राहकों को चार्जिंग से जुड़े कई समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. साथ ही आप डिस्चार्ज बैटरी को सिर्फ एक सेकंड में फुल चार्ज बैटरी से बदल सकते हैं.

यह भी देखिए : ना पेट्रोल, ना बैटरी चार्ज करने की टेंशन, नई टेक्नोलॉजी के साथ BAJAJ ला रहा है नया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर

रेंज और टॉप स्पीड

Honda कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज रेंज 102 किलोमीटर है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 7.3 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

Honda Activa E का मोटर और परफॉर्मेंस

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्विंग आर्म माउंटेड मोटर जोड़ी गई है, जो की 6 किलोवाट पिक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर है. इसमें तीन राइडिंग मोड मिलते हैं जो की इको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट मोड है.

यह भी देखिए : माइलेज 99.1 kmpl, कीमत मात्र 53,000 रुपए – भारत की सस्ती और बजट में आने वाली मोटरसाइकिल

Honda Activa E के फीचर्स

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में टीएफटी डिस्प्ले दी गई है जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी सभी जानकारियां मिलती है. इसके अलावा सस्पेंशन सेटअप की बात कर तो इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया गया है. वह पीछे की तरफ एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन मिलता है. फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है.

Honda Activa E कीमत और डिलीवरी 

भारत में काफी सारे लोग होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन कंपनी द्वारा अभी तक आधिकारिक कीमतों की पुष्टि नहीं की है. बता दे कंपनी 2025 में आयोजित होने वाले भारत ऑटोमोबाइल एक्सपो में होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के कीमतों की घोषणा करेगा. कंपनी ने लॉन्च के समय जानकारी दी थी कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू की जाएगी. हालांकि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू करती है, आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर सकते हैं.




Leave a Comment

Join WhatsApp!