Hyundai Creta Electric

Hyundai Creta EV Launch: 473km रेंज के साथ लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक क्रेटा SUV, ज़बरदस्त सेफ्टी फीचर्स, जानिए कीमत

Follow Me

Auto Expo 2025 आगाज के साथ ही भारतीय मार्केट में इवेंट के पहले ही दिन कई इलेक्ट्रिक व्हीकल और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं. जिसमे Hyundai Creta Electric भी शामिल हो गयी है. फाइनली हुंडई ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में “इलेक्ट्रिक SUV क्रेटा” लॉन्च कर दिया है। Hyundai Creta EV में मिलने वाले गजब के फीचर्स एवं खूबियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Hyundai Creta Electric में मिलने वाली खूबियाँ

डिजाइन : हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का डिजाइन पहले से ही भारत में लोकप्रिय हुई ICE  क्रेटा के जैसे ही है. हालांकि इलेक्ट्रिक वर्जन की अलग पहचान बनाने के लिए कंपनी ने कुछ तोड़े बहुत बदलाव किए हैं.

फ्रंट ग्रिल : फ्रंट में कंपनी ने ब्लैंक्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल डिजाइन दी है. L-शेप्ड LED DRL और टेललाइट्स प्रीमियम लुक देता है.

कलर ऑप्शन : हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक आठ रंगों के ऑप्शन्स मिलते है, जिसमे 8 मोनो-टोन और 2 ड्यूल-टोन कलर में उपलब्ध है, जिनमें 3 मैट कलर भी शामिल हैं।

यह भी देखिए: Maruti e Vitara: मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा हुई लॉन्च, 500Km रेंज, 7 एयरबैग्स और ADAS फीचर्स

फीचर्स : व्हीकल-टू-लोड (V2L) फीचर ( अन्य डिवाइस को चार्ज करने या पावर देने की सुविधा देता है), शिफ्ट-बाय-वायर, डिजिटल की ( स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच से कार लॉक, अनलॉक और स्टार्ट करने की सुविधा), एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम( एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट), पैसेंजर वॉक-इन डिवाइस ( रियर सीट वाले लोग फ्रंट सीट को इलेक्ट्रिकली एडजस्ट कर पाएंगे), ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल पावर्ड सीट्स विद वेंटिलेशन, पैनोरामिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS सूट, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट पार्किंग सेंसर, रेन-सेंसिंग वाइपर और हिल-स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, चाइल्ड सीट (ISOFIX) सपोर्ट जैसे कई फीचर मिलते है.

वैरिएंट्स :  हुंडई ने Hyundai Creta Electric को चार वैरिएंट्स एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस के साथ लॉन्च की है.

बैटरी ऑप्शन : हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में 2 बैटरी विकल्प दिया गये है, जिसमें  42kWh का बैटरी पैक, 51.4kWh का बैटरी पैक शामिल है.

यह भी देखिए: रियल-टाइम लोकेशन जैसे कई फीचर्स के साथ Honda Activa e से मुकाबला करने Suzuki ला रही है अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर

परफॉर्मेंस : 42kWh का बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 390 किमी. रेंज देता है. और यह सिर्फ सिर्फ 8.5 सेकंड में  0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड सकती है. वही 51.4kWh का बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 473 किमी. की रेंज देता है. जोकि सिर्फ 7.9 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

चार्जिंग टाइम : Hyundai Creta EV को डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर सिर्फ 58 मिनट में 10-80% चार्ज किया जा सकता है. वही 11kW वॉल बॉक्स चार्जर से 10-100% तक चार्ज करने में लगभग 4 घंटे लगते हैं।

कीमत :Hyundai Creta Electric के एग्जीक्यूटिव वैरिएंट की शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये है। वहीं, टॉप एक्सीलेंस वैरिएंट की कीमत 23,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Leave a Comment

Join WhatsApp!