2025 Best India Cheapest CNG Cars: इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ-साथ भारत में CNG कारें भी खूब लोकप्रिय हो रही है. वैल्यू फॉर मनी के साथ-साथ बेहतरीन माइलेज के लिए भी लोग CNG कारों को पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि अब कंपनियां अपनी गाड़ियों को सीएनजी वेरिएंट में भी लॉन्च कर रही है. यदि आप भी भारत में उपलब्ध सबसे सस्ते सीएनजी कारों के विकल्प देखना चाहते हैं, तो इस लेख में अंत तक बने रहिए.
CNG Cars : वैल्यू फॉर मनी के साथ माइलेज का बाप
अगर आप रोजाना घर से ऑफिस या लंबी यात्रा के लिए वैल्यू फॉर मनी के साथ-साथ ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए हमने भारत की सबसे सस्ती CNG कारों के कुछ बेहतरीन विकल्प बताए हैं, सीएनजी कारों के खर्चे के बारे में बात करें तो CNG कारें 30-34 km/kg का माइलेज देती है.और दिल्ली में सीएनजी की कीमत ₹75 प्रति किलोग्राम है.
Maruti Wagon-R (CNG)

Maruti Wagon-R (CNG) कार ज्यादा स्पेस और ज्यादा माइलेज का सबसे अच्छा उदाहरण है. इसमें 1.0L का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो सीएनजी में 34.43 km/kg का माइलेज देती है. इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स दिए गये है. यह 6.44 लाख रुपये कीमत में उपलब्ध है.
Maruti S-Presso (CNG)

मारुति सुजुकी भारत में सबसे किफायती सीएनजी कार विक्रेता कंपनी है. जिसमे S-Presso (CNG) भी एक अच्छा विकल्प है. इसमें 1.0L का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो सीएनजी में 32.73km/kg का माइलेज देती है. यह 5.91 लाख रुपये कीमत में उपलब्ध है.
Maruti Alto K10 (CNG)

यह भारत की सबसे सस्ती एवं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. जिसकी एक्स–शो रूम कीमत 5.70 लाख रुपये है. इसमें 1.0L का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो सीएनजी में 33.85 km/kg का माइलेज देती है.