भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में पिछले कुछ सालों में ऐसे आविष्कार किए गए हैं, जिनके बारे में हम कभी सोच भी नहीं सकते. वर्तमान समय में मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज चल रहा है. लेकिन अब यह पुराना होता नजर आ रहा है, क्योंकि भारत में अब “पहली सोलर कार (first solar car) ” लॉन्च होने वाली है, जो कि सूर्य की रोशनी से चलेगी. यह एक नया अविष्कार है जिसे पुणे की स्टार्टअप कंपनी “Vayve Mobility” ने तैयार किया है.
India’s first solar car
साल 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का आयोजन होने वाला है, जिसमें पुणे स्थित स्टार्टअप कंपनी Vayve Mobility द्वारा भारत की पहली सोलर कार ‘Eva’ को पेश किया जाएगा. यह भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार होगी, जो कि पेट्रोल और बिजली बिल की चिताओं से मुक्ति दिलाएगी. चलिए जानते हैं कि भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार Eva में मुख्य खासियत क्या है?
यह भी पढ़े:-
- क्या आपकी ‘बाइक की चाबी’ छीन सकता है पुलिसवाला? जानें कानूनी हकीकत और आपको क्या करना चाहिए!
- साल की धमाकेदार शुरुआत! सस्ती क़ीमत में घर लाएं दमदार New Bajaj Pulsar N250, स्टाइल और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बो!
- OLA Scooter को मार्केट से गायब करने Honda ने कर ली पूरी तैयारी – जल्द पेश होगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
Eva Solar Car की मुख्य खासियत क्या है?
ड्राइविंग रेंज : जानकारी के मुताबिक भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी. कंपनी का कहना है कि यह सौर ऊर्जा के माध्यम से हर साल 3000 किलोमीटर की अतिरिक्त रेंज प्रदान करती है.
फास्ट चार्जिंग: इस सोलर कार में फास्ट चार्जिंग के लिए हाई वोल्टेज पावर ट्रेन तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके माध्यम से यह सोलर इलेक्ट्रिक कार केवल 5 मिनट में चार्ज होकर 50 किलोमीटर की रेंज दे सकती है.
कम खर्चीली : वैसे दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज चल रहा है. लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के साथ ही बिजली बिल का भारी भुगतान भी करना पड़ता है. ऐसे में सोलर इलेक्ट्रिक कार कम खर्चीला विकल्प होगा. जानकारी के अनुसार भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार एक किलोमीटर चलने में मात्र 0.5 रुपए का खर्च आता है.
कॉम्पैक्ट डिजाइन : कंपनी ने इस सोलर इलेक्ट्रिक कार को शहरी यात्रियों के लिए डिजाइन किया है. यह कार उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा, जोकी अकेले यात्रा करते हैं और रोजाना 35 किलोमीटर का सफर तय करते हैं.
फीचर्स : Eva Solar Car में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर मिलता है. इसके अलावा स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, वाहन डायग्नोस्टिक्स, रिमोट मॉनिटरिंग और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते है.
सोलर पैनल : इस कार की छत पर सोलर पैनल लगाया गया है, जो कि सूर्य की रोशनी से इलेक्ट्रिक कार में लगी बैटरी को चार्ज करेगा.
कब होगी लॉन्च India first solar car
कई लोग भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बता दे की जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी शो में इस सोलर कार को प्रदर्शित किया जाएगा.