लंबे इंतजार के बाद Maruti Suzuki India ने अपनी मोस्ट अवेटेड पहली इलेक्ट्रिक कार “Maruti Suzuki E Vitara” 17 जनवरी 2025 को Auto Expo 2025 इवेंट में पेश की. कंपनी ने पूरी तैयारी के साथ अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया है. साथ ही Maruti Suzuki E Vitara में मिलने वाली खूबियों के बारे में भी पर्दा उठा दिया है. चलिए जानते है ई-विटारा कार में आपको क्या खास मिलने वाला है।
यह भी देखिए: रियल-टाइम लोकेशन जैसे कई फीचर्स के साथ Honda Activa e से मुकाबला करने Suzuki ला रही है अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
सबसे पहले हम मारुति सुजुकी ई-विटारा के एक्सटीरियर डिजाइन की बात करते हैं, तो इसमें सामने की तरफ Y-शेप की LED DRLs मिलती है. फोग लाइट के साथ बड़ा फ्रंट बंपर दिया गया है. पीछे की तरफ, ई विटारा ने तीन-पीस लाइटिंग एलिमेंट के साथ कनेक्टेड LED टेल लाइट्स मिलती है. कम्पनी ने चार्जिंग पोर्ट फ्रंट लेफ्ट फेंडर में दिया है.
Maruti e Vitara में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात कर तो इसमें 2-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 10.1-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, स्प्लिट-फोल्डिंग सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड फंक्शन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट तीन मोड्स, Level 2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 7 एयरबैग्स ( ड्राइवर सीट के नीचे भी एक एयरबैग) मिलते है.
Maruti e Vitara : बैटरी पैक और रेंज
कंपनी ने अपनी पहली Maruti e Vitara इलेक्ट्रिक कार को 2 बैटरी पैक वेरिएंट के साथ लांच किया है. जिसमे 49kWh और 61kWh शामिल है. यह ब्लेड सेल लिथियम आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक है जिसे चीनी कार कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) से इंपोर्ट किया गया है.
49kWh बैटरी वेरिएंट में फ्रंट एक्सल पर सिंगल मोटर (2WD कॉन्फिगरेशन) जोड़ी गयी है, जो 144hp का पावर जेनरेट करने में सक्षम है. वही 61kWh बैटरी वेरिएंट में फ्रंट एक्सल पर और रियर एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर (दो ड्राइवट्रेन 2WD और 4WD) जोड़ी गई है. जो की 174hp और 65hp का पावर जेनरेट करती है. जो कुल मिलकर 184hp पावर और टॉर्क 300Nm टॉर्क हो जाता है.
यह भी देखिए: मात्र ₹4.99 लाख में गरीब परिवार का कार लेने के सपने को करती है पूरा
Maruti e Vitara की साइज
लंबाई | 4,275 मिमी |
चौड़ाई | 1,800 मिमी |
उंचाई | 1,635 मिमी |
व्हीलबेस | 2,700 मिमी |
ग्राउंड क्लीयरेंस | 180 मिमी |
इन इलेक्ट्रिक कार से होगा मुकाबला
भारत में इलेक्ट्रिक कार का बाजार बढ़ता जा रहा है और प्रतिस्पर्धा भी लगातार बढ़ती जा रही है. अगर हम बात करें Maruti e Vitara के प्रतिद्वंती इलेक्ट्रिक कार के बारे में तो आगामी हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी विंडसर ईवी, टाटा नेक्सन ईवी, टाटा कर्व ईवी सबसे बड़े प्रतित्वंदी है.