इलेक्ट्रिक व्हीकल लोगों की पहली पसंद बन गया है. इसका अनुमान हर महीने इलेक्ट्रिक व्हीकल बिक्री से लगाया जा सकता है, जोकी लगातार ग्रौथ कर रही है. इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एमजी मोटर्स-MG Motors एक बड़ा नाम है. जो भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपने हिस्सेदारी को बढ़ा रहा है.
बता दे एमजी मोटर्स को बीते साल 2024 में बिक्री में काफी अच्छी ग्रोथ मिली है. वही कंपनी के लिए बीता महीना दिसंबर 2024 बेहद महत्वपूर्ण रहा है. क्योंकि दिसंबर महीने में कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में 55% ग्रोथ के साथ 7,516 इलेक्ट्रिक व्हीकल कार यूनिट्स की बिक्री की है.
यह भी पढ़े:- New Bajaj Platina 125 : 73KM का शानदार माइलेज, 2025 नया मॉडल
MG Windsor बनी देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार
एमजी मोटर्स की तरफ से हाल ही में लॉन्च की गई एमजी विंडसर-MG Windsor इलेक्ट्रिक कार लोगों को खूब पसंद आ रही है. यही कारण है कि एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार दिसंबर 2024 में देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बन गई है. एमजी मोटर्स के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट्स के अनुसार दिसंबर 2024 महीने में हाल ही में लांच हुई एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार के 3,785 यूनिट्स बेचे गए हैं. कम्पनी एमजी विंडसर लांच होने के बाद भारतीय बाजार में अब तक 10,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्रि कर चुकी है.
इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू होने पर कंपनी ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था. बता दे एमजी विंडसर की बुकिंग शुरू होते ही महज 24 घंटे के अंदर 15,176 यूनिट्स की बुकिंग मिली थी. इस रिकॉर्ड को दूसरी कोई भी इलेक्ट्रिक कार तोड़ नहीं पाई है.
यह भी पढ़े:- बजाज चेतक बनी नंबर-1, बजट में मिल रही है 153Km रेंज वाली शानदार बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर
MG Windsor की ख़ासियत
एमजी विंडसर में मिलने वाली खासियत के बारे में बात करते हैं. इसमें 38 kWh की क्षमता का लिथियम फेरो फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक जोड़ा गया है, जो की एक बार चार्ज होने पर करीब 331 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. इसमें पर्मानेंट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गयी है, जो इस इलेक्ट्रिक कार को बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है. यह मोटर 136PS की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करती है.
इस इलेक्ट्रिक कर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमेटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रिक साइड मिरर, फ्लश डोर हैंडल, ऑटो रेन सेंसिंग वाइपर्स, रियर डिफॉगर, इन्फिनिटी-व्यू ग्लॉस रूफ, 8.8 इंच का TFT डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्पले (MID), 15.6 इंच का इंटेलिजेंट कंट्रोल पैनल, एर्गोनोमिक इटैलियन बबल स्टाइल सिंथेटिक लेदर सीट, 1,707 लीटर का ट्रंक स्पेस, 18 अलग-अलग स्टोरेज स्पेश, जैसे कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़े:- 200 km रेंज और 124 km/h की स्पीड के साथ OLA की ये एडवांस्ड फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक
एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक कार को 13.50 लाख रुपए से लेकर 15.50 लाख रुपए शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो की तीन वेरिएंट्स और चार विकल्प के साथ आती है.