भारत में Honda Activa स्कूटर का नाम सबकी जुबां पर है लेकिन अब हीरो मोटोकॉर्प ने Activa की लोकप्रियता को कम करने एवं भारत में अपनी अलग पहचान बनाने हेतु “नया हीरो डेस्टिनी 125 धासु स्कूटर” लॉन्च कर दिया है. अगर आप भी आगामी समय में स्कूटर खरीदने की सोच रखते हैं, तो नया Hero Destini 125 स्कूटर की डिटेल प्राप्त कर सकते है.
3 वैरिएंट में हुआ लॉन्च
हीरो मोटोकॉर्प ने New Hero Destini 125 स्कूटर को 3 वैरिएंट VX, ZX और ZX+ में लॉन्च किया है. जिनकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 80,450 रुपये (एक्स-शोरूम), 89,300 रुपये (एक्स-शोरूम) और 90,300 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
यह भी पढ़िए: NO Helmet NO Fuel Rule 2025: बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल…पेट्रोल पंप वालों के लिए लागू किया सख्त नियम
New Hero Destini 125 : इंजन और परफॉर्मेंस
New Hero Destini 125 में 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 9bhp की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) गियरबॉक्स के साथ आता है. साथ ही i3S (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) मिलता है. माइलेज की बात करें तो यह 59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
फीचर्स, हार्डवेयर और सेफ्टी
कंपनी ने अलग-अलग वेरिएंट में अलग-अलग फीचर्स दिए हैं. VX वेरिएंट की बात करें तो इसमें डिजिटल एनालॉग स्क्रीन मिलती है, वही ZX और ZX+ वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल स्क्रीन मिलती है, जो की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियल-टाइम माइलेज अपडेट और कॉल या मैसेज नोटिफिकेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ऑटो-कैंसल इंडिकेटर्स, बूट लैंप, इल्यूमिनेटेड स्टार्ट स्विच और अन्य एडवांस फीचर्स शामिल है.
यह भी पढ़िए: छोड़ दो ‘इलेक्ट्रिक और पेट्रोल’ स्कूटर खरीदना, ये कंपनी ला रही है पहला CNG Scooter, इस दिन कर सकता है एंट्री
हार्डवेयर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. VX वैरिएंट में कॉस्ट व्हील्स और ड्रम ब्रेक मिलता है, वही ZX और ZX+ वेरिएंट में 190 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है.
किससे होगा मुकाबला
भारतीय मार्केट में 125cc सेगमेंट मेंसबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी है, जिसका मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद टीवीएस जूपिटर 125 होंडा एक्टिवा 125 जैसे स्कूटर से होगा.