NO Helmet NO Fuel Rule 2025

NO Helmet NO Fuel Rule 2025: बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल…पेट्रोल पंप वालों के लिए लागू किया सख्त नियम

Follow Me

भारत में लगातार “सड़क दुर्घटनाएं” बढ़ती जा रही है. हर रोज कहीं ना कहीं बड़ा हादसा हो रहा है. इन हादसों पर लगाम लगाने के लिए सरकार समय-समय पर नए नियम लागू करती रहती है. केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी अब सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए कदम उठा रही है. हाल ही में राज्य सरकार ने सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’  नीति को लागू करने का ऐलान कर दिया है. चलिए डिटेल में जानते हैं की NO Helmet NO Fuel नीति क्या है?

‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ नीति लागू

‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ नीति उत्तर प्रदेश सरकार लागु की जा रही है. सरकार द्वारा यह कदम में राज्य में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है. इस नीति को राज्य सरकार सबसे पहले 26 जनवरी 2025 को लखनऊ में लागू कर रही है.

NO Helmet NO Fuel लागु करने का उद्देश्य 

NO Helmet NO Fuel नीति को लागु करने का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है और साथ ही सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों के आंकड़ों को कम करना है. इस नीति के तहत कोई भीटू व्हीलर चालक और पीछे बैठे सवारी को बिना हेलमेट पहने पेट्रोल पंप से पेट्रोल नहीं दिया जाएगा.

कौनसे नियम के तहत लागू की गयी NO Helmet NO Fuel नीति

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मोटर वाहन अधिनियम 1988 और उत्तर प्रदेश मोटर वाहन नियम 1998 के तहत NO Helmet NO Fuel नीति को लागू किया गया है. इन नियम के तहत दो पहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाली सवारी को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित हेलमेट पहनना आवश्यक है. अब हेलमेट नहीं पहनने पर पेट्रोल पंप वाले पेट्रोल भी नहीं डाल सकेंगे.

पेट्रोल पंपों के लिए विभाग का आदेश जारी

विभाग द्वारा सभी पेट्रोल पंप को आदेश जारी किया गया है कि वह 7 दिनों के भीतर बड़े साइज के बोर्ड लगाये, जिसमें NO Helmet NO Fuel नीति के बारे में साफ तौर पर दिखाई दे. इसके अलावा यह भी आदेश जारी किया गया है कि पेट्रोल पंप का मालिक यह सुनिश्चित करें कि सीसीटीवी कैमरा सही तरीके से काम करें.

Leave a Comment

Join WhatsApp!