Numeros Diplos Max e-Scooter

मॉडर्न फीचर्स और ख़ास डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ धांसू ई-स्कूटर, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 140 किमी. की रेंज Numeros Diplos Max e-Scooter

Follow Me

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) लॉन्च होने की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस इवेंट में कई इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर और भारत की पहली सोलर पावर कार लॉन्च की जा चुकी है. इस ऑटो एक्सपो 2025 में न्यूमेरोस मोटर्स (Numeros Motors) ने अपना मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है, जो मॉडर्न फीचर्स और ख़ास डिजाइन के साथ आता है.

Numeros Diplos Max e-Scooter

न्यूमेरोस मोटर्स (Numeros Motors) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर डिप्लोस मैक्स को लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी खूबियों के बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है.

यह भी देखिए: पेट्रोल और इलेक्ट्रिक कारों के गये जमाने..! लॉन्च हुई भारत की पहली सोलर कार, कीमत मात्र 3.25 लाख रुपए Vayve Eva Solar Car

सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर की रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद ग्राहक को 140 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी बैटरी कोतीन से चार घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. Numeros Diplos Max e-Scooter टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा की है.

मिलेंगे मॉडर्न फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें डुअल डिस्क ब्रेक, एलईडी लाइटिंग, जियोफेंसिंग एंड व्हीकल ट्रैकिंग जैसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिलेंगे. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रफ़ एंड टफ़ बनाने के लिए स्कूटर के चेचिस, बैटरी, मोटर और कंट्रोलर को लगातार लंबे समय तक परफॉर्म किया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 16 इंच चौड़े टायर दिए हैं.

यह भी देखिए: Honda Activa electric की कीमत से उठा पर्दा! मिनटों में होगा चार्ज, जाने कीमत

क्या है क़ीमत

कंपनी ने दो वेरिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिसमें एक डिप्लोस प्लेटफॉर्म और दूसरा डिप्लोस मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर है. डिप्लोस प्लेटफॉर्म की कीमत 86,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि डिप्लोस मैक्स की एक्स-शोरूम कीमत 1,09,999 रुपये है। इस कीमत में पीएम ई-ड्राइव स्कीम भी शामिल है। 

Leave a Comment

Join WhatsApp!