Suzuki Access Electric

रियल-टाइम लोकेशन जैसे कई फीचर्स के साथ Honda Activa e से मुकाबला करने Suzuki ला रही है अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Follow Me

भारत की बड़ी-बड़ी टू व्हीलर कंपनियां अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में एंट्री कर रही है. हाल ही में भारत की प्रसिद्ध टू व्हीलर निर्माता कंपनी Honda ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था. लेकिन अब सुजुकी मोटर्स (Suzuki Motors) भी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री करने की पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक (Suzuki Access Electric) को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में शोकेश करेगी. यह HONDA ACTIVA की तरह ही अपने लोकप्रिय पेट्रोल स्कूटर Suzuki Access 125 का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा.

Suzuki Access Electric : डिजाइन, परफॉर्मेंस और कीमत

सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक (Suzuki Access Electric) की डिजाइन कंपनी के लोकप्रिय ICE स्कूटर एक्सेस 125 की तरह होगी. इसमें पावरफुल बैटरी और पावरफुल मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर या उससे ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगी. हालांकि एक्सेस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है. बताया जा रहा है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में अनवील करेगी.

हालांकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी कुछ जानकारियां एवं डिटेल सही होगी, इसमें फ्रंट में टेलीस्कोप और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाएगा. 12 इंच के एलॉय व्हील, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक देखने को मिल सकता है.

सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक (Suzuki Access Electric) में मिलने वाले फीचर्स की बात कर तो इसमें टीएफटी टच स्क्रीन मिलेगी, जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन सपोर्ट के साथ आएगी. मीडिया की ख़बरों के अनुसार इसमें रियल टाइम लोकेशन जैसी फीचर्स भी मिलेगी, जो कि यात्री की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण होगा.

भारतीय मार्केट में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा मुकाबला

अगर सुजुकी कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्सेस इलेक्ट्रिक लांच करता है, तो भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक, Ather Rizta, टीवीएस आइक्यूब और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला होगा.

Leave a Comment

Join WhatsApp!