टाटा मोटर्स आज इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी बादशाहत हासिल कर रखी है. काफी सालों से लोगों के बीच अपनी मजबूती और किफ़ायती कीमत के लिए लोकप्रिय रही टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को भी भारत में विस्तार कर रही है.
भारतीय बाजार में पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक सेगमेंट तेजी से बड़ा है, इसीलिए लोग अब इलेक्ट्रिक कार खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम यहां पर टाटा मोटर्स की सस्ती इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
Tata Tiago EV
टाटा मोटर्स की सस्ते इलेक्ट्रिक कार होने के कारण यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रही है. यही कारण है कि Tata Tiago EV का वेटिंग पीरियड 3 महीने तक रहता है. टाटा टियागो पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है.
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार 2 दो बैटरी पैक 19.2 KWh और 24 KWh के साथ आती है. जोकि सिंगल चार्ज में 250km और 315Km तक की रेंज देने में सक्षम है. Tata Tiago EV 0 से 60 kmph की स्पीड 5.7 सेकेंड में पकड़ लेगी।
मजबूती के मुकाबले में भारत की सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है. इसे 15A के सॉकेट से चार्ज करने में 6.9 घंटे का समय लगता है। वहीं DC फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर ये मात्र 57 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है।
इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 8 स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक ORVMs, Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो AC, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स है.
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात कर तो इसकी क़ीमत 7,99,000 रुपए से 11,89,000 तक जाती है. यह एक्स शोरूम कीमत है. हमने नीचे वेरिएंट के साथ कीमत की पूरी टेबल दी हुई है-
टाटा टियागो EV की एक्स-शोरूम कीमतें | |
वैरिएंट | कीमत |
XE MR | ₹7,99,000 |
XE MR | ₹8,99,000 |
XT LR | ₹9,99,000 |
XZ+ LR | ₹10,89,000 |
XZ+ Tech LUX LR | ₹11,39,000 |
XZ+ LR (7.2 kW charger) | ₹11,39,000 |
XZ+ Tech Lux LR (7.2 kW charger) | ₹11,89,000 |