मार्केट में टाटा मोटर्स का एक तरफा दबदबा कायम रहा है और ऑटोमोबाइल सेक्टर में इसी दबदबे को बनाए रखने के लिए TATA समय-समय पर लेटेस्ट अपडेट एवं टेक्नोलॉजी के साथ अपनी गाडियां लांच कर रहा है. टाटा मोटर्स फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी अपना साम्राज्य फैलाया हुआ है. लेकिन अब टाटा मोटर्स अपने फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में एक और भौकाली लुक वाली इलेक्ट्रिक कार जोड़ने जा रही है, जिसे कंपनी 2025 में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश करेगी.
बता दे की टाटा मोटर्स की तरफ से “टाटा सिएरा EV” का प्रोडक्शन मॉडल 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश किया जाएगा. टाटा सिएरा EV एडवांस और फीचर-पैक इलेक्ट्रिक SUV होगी. मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इस इलेक्ट्रिक और ICE दोनों विकल्प में लॉन्च करेगी. चलिए टाटा सिएरा ईवी (Tata Sierra EV) के बारे में डिटेल जानकारी प्राप्त करते हैं.
दिखने में कैसी होगी?
डिजाइन के मामले में यह कार फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो को टक्कर देने वाली है. यह भौकाली लुक में आने वाली है, जिसे लोग पहली बार देखने पर ही पसंद कर लेंगे. हालांकि इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट की डिजाइन पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले अलग होगा. अब 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में Tata Sierra EV पेश होने के बाद डिजाइन और एंटीरियर का से पर्दा उठेगा.
एडवांस्ड फीचर्स
Tata Sierra EV कंपनी की सबसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाली कार होगी, जिसमें कई एडवांस्ड फीचर्स मिलने वाले हैं. इस कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, ट्विन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले सेटअप, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल 2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे.
पावरट्रेन
कम्पनी ने Tata Sierra EV के पावरट्रेन को लेकर कोई भी जानकारी की पुष्टि नहीं की है. लेकिन मीडिया खबरों के मुताबिक ये कार ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और रियर-व्हील ड्राइव (RWD) के साथ आएगी. Tata Sierra EV में सिंगल और ड्यूल मोटर कॉन्फिगरेशन मिल सकता है. बताया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. हालांकि इस कार से जुड़ी अधिक जानकारी 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में मालूम होगी.