TVS iQube Cheapest Electric Scooter : पिछले महीने दिसंबर 2024 में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बिक्री के रिकॉर्ड में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. जहां पर पूरे साल ओला इलेक्ट्रिक कम्पनी पहले स्थान पर रहा. लेकिन दिसंबर 2024 में ओला इलेक्ट्रिक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बजाज चेतक और टीवीएस मोटर्स ने बाजी मार ली.
लेकिन जनवरी 2025 की ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार TVS Motors के iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर ने पहला स्थान हासिल कर लिया है. टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में इजाफा होने का मुख्य कारण सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है. टीवीएस मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में बजट में आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल किया है, जिसके कारण बिक्री में लगातार वृद्धि हो रही है.
यह भी देखिए : इंडियन मार्केट में तहलका मचाने आ रही है पेट्रोल और इलेक्ट्रिक से चलने वाली हाइब्रिड कार, देगी सबसे ज्यादा माइलेज
TVS iQube Cheapest Electric Scooter 2025
भारतीय मार्केट में टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे सस्ता वेरिएंट की बात की जाए तो कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है, जिसकी शुरुआती कीमत 89,999 रूपए है. यह कंपनी का बजट में आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की शानदार डिजाइन, बेहतरीन परफॉर्मेंस और जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है.
रेंज और बैटरी बैक
सबसे पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री पैक के बारे में बात कर लेते हैं. कंपनी के टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के सबसे सस्ते वेरिएंट में 2.2 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक दी गई है. जिसके साथ 4.4 kW
Peak power वाली BLDC hub mounted type इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है.
यह भी देखिए : Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार ‘ई विटारा” इस दिन होगी लॉन्च, कर लो बजट तैयार
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 75 किलोमीटर की रेंज प्राप्त की जा सकती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड भी 75 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Water and Dust Resistance के साथ IP67 Rating वाली बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. बैटरी की चार्जिंग समय की बात करें तो यह तो 2 घंटे 45 मिनट में 0 से 80% बैटरी को चार्ज कर सकता है.