साल 2024 इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों के लिए काफी अच्छा रहा है. 2024 में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में भी काफी इजाफा एवं ग्रोथ देखने को मिली है. लेकिन OLA Electric के लिए दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 कुछ खास नहीं रहा. दिसंबर 2024 में OLA Electric Scooter की बिक्री में काफी डाउनफॉल देखने को मिला. और यह डाउनफॉल अब जनवरी 2025 महीने के फर्स्ट वीक में भी जारी है. ओला इलेक्ट्रिक के लिए दिसंबर 2024 पूरे साल में ऐसा महीना रहा है, जहां पर ओला ने अपनी नंबर-1 पोजीशन को छोड़ा है.
दिसंबर 2024 की इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री की रिपोर्ट सामने आई है. जहां पर ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ते हुए बजाज ऑटो ने नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है. वहीं दूसरे स्थान पर टीवीएस मोटर्स ने अपना कब्जा जमा लिया है. लेकिन अब “जनवरी 2025 से के पहले सप्ताह की रिपोर्ट” भी सामने आई है. जहां पर पहले स्थान पर टीवीएस मोटर्स ने अपना स्थान बना लिया है.जनवरी 2025 के पहले वीक में ओला इलेक्ट्रिक चौथे स्थान पर पहुंच गई है. चलिए जानते हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की जनवरी 2025 के पहले वीक की सेल्स के बारे में-
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स फर्स्ट वीक जनवरी 2025
रैंक | मॉडल | यूनिट |
1 | टीवीएस मोटर्स कंपनी | 6,144 |
2 | बजाज ऑटो | 4,659 |
3 | एथर एनर्जी | 3,267 |
4 | ओला इलेक्ट्रिक | 3,144 |
5 | ग्रीव्स इलेक्ट्रिक | 763 |
6 | बगॉस ऑटो | 299 |
7 | रिवोल्ट मोटर्स | 243 |
8 | हीरो मोटोकॉर्प | 229 |
9 | प्योर एनर्जी | 188 |
10 | काइनेटिक ग्रीन | 158 |
TVS आईक्यूब : एक अकेला, सब पर भारी!
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 8 जनवरी तक टीवीएस मोटर्स कंपनी ने 6,144 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की जा चुकी है, जो की एक बहुत बड़ा आंकड़ा है. टीवीएस मोटर्स कम्पनी के लिए आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर गेम चेंजर साबित रहा है. क्योंकि यह शानदार डिजाइन, आधुनिक फीचर्स, बेहतरीन परफॉर्मेंस और किफायत कीमत पर भारतीय मार्केट में उपलब्ध है.
टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच टीएफटी टचस्क्रीन, क्लीन यूआई, इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट, एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, चार्जर के साथ प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग, सेफ्टी इंफोर्मेशन, ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस जैसी फीचर्स मिलते है.
टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में बजट से लेकर हाई परफार्मेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है. ग्राहक अपनी सुविधा एवं आवश्यकता के अनुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर का चुनाव कर सकते हैं. टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹1 लाख रूपए से कम है, जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बजट फ्रेंडली बनता है.