TVS Vision iQUBE Concept

OLA और Bajaj को पीछे छोड़ने के लिए TVS ने खेला दाव, धासु लुक के साथ TVS ने पेश किया नया स्कूटर, देखते रह जाओगे

Follow Me

देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहे ऑटो एक्सपो 2025 में टीवीएस मोटर्स काफी चर्चाओं में है. कम्पनी ने भारत का पहला सीएनजी स्कूटर पेश किया है, जो की काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इसी के साथ, कंपनी के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में शामिल iQube electric scooter का नेक्स्ट जेनरेशन कॉन्सेप्ट भी पेश किया है, जिसे कंपनी ने TVS Vision iQube नाम दिया है.

TVS Vision iQube

ऑटो एक्सपो 2025 में टीवीएस ने विज़न आईक्यूब कॉन्सेप्ट को पेश किया, जिसमें एक फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिखाया गया है. टीवीएस कंपनी इस नाम और कांसेप्ट को अगली पीढ़ी की आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में जोड़ सकती है. बता दे की टीवीएस का आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में शामिल है.

यह भी देखिए: मॉडर्न फीचर्स और ख़ास डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ धांसू ई-स्कूटर, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 140 किमी. की रेंज Numeros Diplos Max e-Scooter

TVS Vision iQUBE Concept

कॉन्सेप्ट में दिखाए गए iQube वर्तमान के मुकाबले काफी बड़ा है और इसमें बड़े बॉडी पैनल दिए गये है. कंस्ट्रक्टेड डिजाइन देखने में बहुत लंबा और चौड़ा नजर आता है. बॉक्सी आकार की डिजाइन, शार्प लुक वाले हैंडलबार, और यूनिक एप्रन दिया गया है. विज़न आईक्यूब कॉन्सेप्ट में हेडलाइट यूनिट में टीवीएस आईक्यूब का लोगो दिया गया है.

यह भी देखिए: पेट्रोल और इलेक्ट्रिक कारों के गये जमाने..! लॉन्च हुई भारत की पहली सोलर कार, कीमत मात्र 3.25 लाख रुपए Vayve Eva Solar Car

कम्पनी ने विजन आईक्यूब कॉन्सेप्ट के साथ रिमूवेबल बैटरी भी दिखाई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी अपने टीवीएस आईक्यूब की अगली पीढ़ी में रिमूवेबल बैटरी का विकल्प देगी. हालांकि वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी का विकल्प नहीं मिलता है .

Leave a Comment

Join WhatsApp!