देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहे ऑटो एक्सपो 2025 में टीवीएस मोटर्स काफी चर्चाओं में है. कम्पनी ने भारत का पहला सीएनजी स्कूटर पेश किया है, जो की काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इसी के साथ, कंपनी के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में शामिल iQube electric scooter का नेक्स्ट जेनरेशन कॉन्सेप्ट भी पेश किया है, जिसे कंपनी ने TVS Vision iQube नाम दिया है.
TVS Vision iQube
ऑटो एक्सपो 2025 में टीवीएस ने विज़न आईक्यूब कॉन्सेप्ट को पेश किया, जिसमें एक फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिखाया गया है. टीवीएस कंपनी इस नाम और कांसेप्ट को अगली पीढ़ी की आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में जोड़ सकती है. बता दे की टीवीएस का आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में शामिल है.
TVS Vision iQUBE Concept
कॉन्सेप्ट में दिखाए गए iQube वर्तमान के मुकाबले काफी बड़ा है और इसमें बड़े बॉडी पैनल दिए गये है. कंस्ट्रक्टेड डिजाइन देखने में बहुत लंबा और चौड़ा नजर आता है. बॉक्सी आकार की डिजाइन, शार्प लुक वाले हैंडलबार, और यूनिक एप्रन दिया गया है. विज़न आईक्यूब कॉन्सेप्ट में हेडलाइट यूनिट में टीवीएस आईक्यूब का लोगो दिया गया है.

कम्पनी ने विजन आईक्यूब कॉन्सेप्ट के साथ रिमूवेबल बैटरी भी दिखाई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी अपने टीवीएस आईक्यूब की अगली पीढ़ी में रिमूवेबल बैटरी का विकल्प देगी. हालांकि वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी का विकल्प नहीं मिलता है .