VinFast Unveiled 2 Electric SUV

TATA, Mahindra की हेकड़ी निकालने भारत में एंट्री की वियतनाम की कंपनी, भारत में पेश की अपनी इलेक्ट्रिक SUV

Follow Me

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की शुरुआत के साथ ही भारत में विदेशी कंपनियों ने भी एंट्री मारी ली है. वियतनाम की ऑटोमोबाइल कंपनी विनफास्ट (VinFast) ने 2025 ऑटो एक्सपो में अपनी दो इलेक्ट्रिक SUV पेश की है. जो कि भारत में इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में एक बड़ा खिलाड़ी नजर आ रहा है. भारत में विनफास्ट (VinFast) की एंट्री से TATA, Mahindra को ज्यादा खतरा होगा.

Bharat Mobility Expo 2025 में विनफास्ट (VinFast) ने अपनी VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV के साथ एंट्री की है. कंपनी द्वारा इवेंट में इन दोनों ही इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया गया. विनफास्ट (VinFast) ग्लोबल मार्केट में पहले से ही धुरंधर खिलाड़ी है. लेकिन भारत में VinFast अब मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा और एमजी जैसी कंपनियों के लिए बड़ी चुनोती बन गयी है.

VinFast VF6 and VF7 Unveiled at Bharat Mobility Expo 2025
VinFast VF6 and VF7 Unveiled at Bharat Mobility Expo 2025

VF6 और VF7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

विनफास्ट (VinFast) द्वारा पेश की गई दोनों ही इलेक्ट्रिक SUV के फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो यह 75.3 kWh का बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है, जो की सिंगल चार्ज में ₹450 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है.इनमें सिंगल और ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है, जो की फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव के साथ आता है. चार्जिंग समय की बात करें तो यह डीसी फास्ट चार्जर से 10 से 70% तक 35 मिनट में चार्ज हो जाता है.

इन इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.6-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, सेफ्टी फीचर्स के साथ लेवल-2 ADAS, हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ एडजस्टेबल सीटें, 16-इंच और 17-इंच व्हील दिए गये है.


Leave a Comment

Join WhatsApp!