Bajaj Freedom 125 CNG

इलेक्ट्रिक स्कूटर क्यों लेना, जब मार्केट में उपलब्ध है CNG बाइक, सबसे ज्यादा 300KM का माइलेज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और सस्ती कीमत, शोरूम पर लगी लोगो की भीड़

Follow Me

बजाज कंपनी जहां एक तरफ इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के दम पर धमाल मचा रही है. वहीं कंपनी के द्वारा लांच की गई दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल Bajaj Freedom 125 CNG भी लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रही है. कंपनी द्वारा बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मोटरसाइकिल को लॉन्च किए हुए 6 महीने हुए हैं. लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता का अनुमान बजाज सीएनजी मोटरसाइकिल की बिक्री रिपोर्ट से लगाया जा सकता है.

बजाज फ्रीडम 125 दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल है, जो कि पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल से चलने में सक्षम है. और यह दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल भी बन गई है. सीएनजी मोटरसाइकिल से ग्राहकों के फ्यूल खर्च को आधा किया जा चुका है. अब लोग कम खर्चे में ज्यादा दूरी तय कर पाएंगे.

यह भी देखिए : नए साल पर TATA ने दिया गरीबों को सरप्राइज! सिर्फ़ 4.99 लाख लॉन्च की नई कार, जानिए

6 महीना में कंपनी ने बेच 40,000 यूनिट

बजाज कंपनी के लिए यह सबसे बड़ा अचीवमेंट है. 6 महीने पहले लांच हुई बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मोटरसाइकिल लोगों को काफी पसंद आ रही है. इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी ने मात्र 6 महीना में बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी के अब तक 40,000 यूनिट बेच दिए हैं. इसकी जानकारी खुद बजाज ऑटो के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने दी है.

एक बार में मिलेगी 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज

दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल बजाज फ्रीडम 125 में 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलोग्राम का सीएनजी सिलेंडर जोड़ा गया है. सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च के समय कंपनी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक यह सीएनजी मोटरसाइकिल सीएनजी में 102 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है, वहीं पेट्रोल में 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. अगर हम बजाज सीएनजी मोटरसाइकिल के फुल टैंक माइलेज की बात करें तो यह 330 किलोमीटर की रेंज हो जाएगी.

यह भी देखिए : ना पेट्रोल, ना बैटरी चार्ज करने की टेंशन, नई टेक्नोलॉजी के साथ BAJAJ ला रहा है नया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर

Bajaj Freedom 125 CNG का दमदार इंजन और पावर

Bajaj Freedom 125 CNG मोटरसाइकिल में 124.58 सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 9.5 पीएस की पावर और 9.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. भारत की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है.

मिलेंगे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स

बजाज की इस सीएनजी मोटरसाइकिल में कंपनी ने फीचर्स के मामले में भी कोई कमी नहीं छोड़ी है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है, जिसमें कॉल अलर्ट, बैटरी स्टेटस जैसे कई अन्य सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध होती है.

फ्यूल बदलने के लिए मिलेगा डेडीकेटेड स्विच

कंपनी ने बजाज सीएनजी मोटरसाइकिल में सीएनजी से पेट्रोल और पेट्रोल से सीएनजी में बदलने के लिए हेंडलबार पर एक डेडीकेटेड स्विच दिया है, जिसकी मदद से आप एक बटन दबाकर सीएनजी से पैट्रोल फ्यूल में बदल सकते हैं.

11 सेफ्टी टेस्ट से गुजरी है बजाज सीएनजी फ्रीडम 125

कंपनी ने सीएनजी मोटरसाइकिल में सुरक्षा की दृष्टि में भी काफी ध्यान रखा है. इस मोटरसाइकिल को कंपनी द्वारा 11 सेफ्टी टेस्ट से गुजर गया है. जिसमें एक बड़े ट्रक के नीचे से होकर भी गुजर गया है.

यह भी देखिए : माइलेज 99.1 kmpl, कीमत मात्र 53,000 रुपए – भारत की सस्ती और बजट में आने वाली मोटरसाइकिल

कीमत और वेरिएंट्स

NG04 ड्रम वेरिएंट: ₹95,000 (एक्स-शोरूम)

NG04 ड्रम LED वेरिएंट: ₹1,05,000 (एक्स-शोरूम)

NG04 डिस्क LED वेरिएंट: ₹1,10,000 (एक्स-शोरूम)


Leave a Comment

Join WhatsApp!