पिछले कुछ सालों में भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी बदलाव आया है. पेट्रोल व्हीकल की बजाय लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को पसंद कर रहे हैं. लेकिन भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 इवेंट में भारत की पहली सोलर कार Vayve Eva Solar Car लॉन्च की गई है, जो की कार इंडस्ट्री में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला है.
भारत में चल रहे ऑटो एक्सपो 2025 में पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी वेव मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने भारत की पहली सोलर पावर्ड कार ‘Vayve Eva’ को लॉन्च किया है. यह साइज में छोटी होने के साथ-साथ कीमत में सस्ती भी है. चलिए भारत की पहली सोलर कार के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं.
यह भी देखिए: TATA, Mahindra की हेकड़ी निकालने भारत में एंट्री की वियतनाम की कंपनी, भारत में पेश की अपनी इलेक्ट्रिक SUV
कार की छत पर लगाया गया है सोलर पैनल
Vayve EVA देश की पहली सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार है। जिसमें कार के सनरूफ की जगह सोलर पैनल को लगाया गया है, जो की बैटरी को सूरज की रोशनी से लगातार चार्ज करता रहता है. यह इस सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार को अतिरिक्त रेंज देने में मदद करता है.
Vayve EVA सोलर पॉवर्ड कार का इंटीरियर
इस सोलर कार में 3 लोगों की बैठने की जगह दी गई है, जिसमें दो एडल्ट और एक बच्चा आसानी से बैठ सकते हैं. आगे की तरफ चालक के लिए सीट दी गई है, वहीं पीछे की तरफ एक चौड़ी सीट मिलती है, जिसमें एक बच्चा और एडल्ट व्यक्ति बैठ सकता है. कार के अंदर AC के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है। आगे वाले दरवाजे के अंदर एक फोल्डिंग ट्रे दी गई है, जिसमें आप लैपटॉप या अन्य सामान को रख सकते हैं. कंपनी ने इस कार के ड्राइविंग सीट को 6 तरह से एडजस्ट करने योग्य बनाया है. इसमें पैनरोमिक सनरूफ बी मिलता है.
यह भी देखिए: Honda Activa electric की कीमत से उठा पर्दा! मिनटों में होगा चार्ज, जाने कीमत
Vayve EVA Solar Car कार की साइज
देश की पहली सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 3060mm, चौड़ाई 1150mm, उंचाई 1590mm और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।
हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन
Vayve EVA Solar Car के फ्रंट में इंडिपेंडेंट कोल स्प्रिंग सस्पेंशन और पीछे की तरफ डुअल शॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं।
बैटरी क्षमता, रेंज और चार्जिंग
यह भी देखिए: पेट्रोल, इलेक्ट्रिक की टेंशन खत्म..! स्टाइलिश लुक के साथ आ गया पहला CNG स्कूटर, देखिए पूरी डिटेल
भारत की पहली सोलर कार के टॉप वेरिएंट में 18Kwh की लिथियम आयन बैट्री पैक दी गई है, जिसके साथ लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है, जो की 12kW का पावर और 40Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी दावा करती है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. यह 1 किलोमीटर चलने में सिर्फ 80 पैसे का खर्च लेती है. यह 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 5 सेकंड में पकड़ सकती है. चार्जिंग समय की बात करें तो यह DC फास्ट चार्जर से 45 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर देती है.
Vayve Eva सोलर कार की कीमतें
स्टार्टअप कंपनी ने भारत की पहली सोलर कार Vayve Eva को तीन वेरिएंट के साथ लांच किया है, जो की अलग-अलग बैट्री पैक क्षमता के साथ आती है.
वैरिएंट | कीमत |
Nova | 3.25 लाख रुपए |
Stella | 3.99 लाख रुपए |
Vega | 4.49 लाख रुपए |
Vayve Eva: बुकिंग और डिलीवरी
कंपनी के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक भारत की पहली सोलर कार की डिलीवरी 2026 से शुरू होगी. हालांकि कंपनी ने इसके लिए प्री बेकिंग शुरू कर दी है. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ग्राहक प्री बुकिंग करा सकते हैं.