TVS Jupiter CNG Scooter

पेट्रोल, इलेक्ट्रिक की टेंशन खत्म..! स्टाइलिश लुक के साथ आ गया पहला CNG स्कूटर, देखिए पूरी डिटेल

Follow Me

TVS Jupiter CNG Scooter : भारत का पहला CNG स्कूटर भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया गया है. यह CNG स्कूटर TVS Motors द्वारा तैयार किया गया है. जोकि पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल से चलने में सक्षम होगा.

बता दे कि भारत में बजाज द्वारा फ्रीडम 125 CNG मोटरसाइकिल को लॉन्च करने के बाद टू व्हीलर कंपनियां CNG तकनीकी पर काम शुरू कर दिए हैं. इसी तकनीकी के साथ टीवीएस मोटर्स ने अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर जुपिटर को सीएनजी में पेश किया है, जो कि जल्द ही टीवीएस से कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. चलिए “TVS Jupiter CNG scooter” से जुड़ी कुछ खास बातों को जानते हैं.

यह भी देखिए: Hyundai Creta EV Launch: 473km रेंज के साथ लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक क्रेटा SUV, ज़बरदस्त सेफ्टी फीचर्स, जानिए कीमत

TVS Jupiter CNG Scooter: मुख्य बातें

इंजन : जुपिटर CNG स्‍कूटर में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर बायो-फ्यूल इंजन मिलेगा, जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल से चलने में सक्षम होगा. यह इंजन 5.3 KW की पावर और 9.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करेगा.

माइलेज : TVS का दावा है कि TVS Jupiter CNG Scooter सीएनजी में 84 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है.

यह भी देखिए: Maruti e Vitara: मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा हुई लॉन्च, 500Km रेंज, 7 एयरबैग्स और ADAS फीचर्स

फ्यूल कैपेसिटी : टीवीएस जूपिटर सीएनजी स्कूटर में 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 1.4 KG का सीएनजी सिलेंडर दिया गया है. सीएनजी सिलेंडर को सीट के नीचे स्थापित किया गया है, जिसकी वजह से बूट स्पेस को कम कर दिया है.

फुल टैंक रेंज : कंपनी दावा करती है कि टीवीएस जूपिटर सीएनजी स्कूटर फुल टैंक में 226 किलोमीटर की रेंज दे सकता है, जिसमें 2 लीटर पेट्रोल और 1.4 KG सीएनजी शामिल है.

टॉप स्‍पीड : भारत के पहले सीएनजी स्कूटर की “टॉप स्पीड 80.5 किलोमीटर प्रति घंटे” की होगी.

फीचर्स : इसमें मैक्‍स मेटल बॉडी, एक्‍सटरनल फ्यूल लिड, फ्रंट में मोबाइल चार्जर, सेमी डिजिटल स्‍पीडोमीटर, बॉडी बैलेंस टेक्नोलॉजी, ज्‍यादा लेग स्‍पेस, सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट, इटीएफआई टेक्नोलॉजी, इंटेलीगो टेक्नोलॉजी, ऑल इन वन लॉक, साइड स्‍टैंड इंडीकेटर के साथ इंजन इनहिबिटर दिया है।

CNG शिफ्ट का बटन : जिस तरह से बजाज फ्रीडम सीएनजी मोटरसाइकिल में “पेट्रोल से सीएनजी और सीएनजी से पेट्रोल में बदलने” के लिए हेंडलबार पर स्विच दिया गया है, इस तरह से टीवीएस जूपिटर सीएनजी स्कूटर में भी पेट्रोल से सीएनजी पर शिफ्ट करने के लिए बटन दिया गया है.

कीमत और कब होगा लॉन्च

टीवीएस जूपिटर सीएनजी दुनिया का पहला CNG स्कूटर होने वाला है, जिसका बाजार में कोई दूसरा कॉम्पिटेटिव नहीं है. इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹100000 के आस-पास होगी. जिसे कंपनी प्रोडक्शन फाइनल स्कूटर को 2025 के माध्य तक लांच कर सकती है.

Leave a Comment

Join WhatsApp!